छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

दिल्ली में पढ़ाई, पर मिशन था माओवाद! NIA ने रोहतक से पकड़ा अर्बन नक्सल नेटवर्क का अहम मोहरा

रायपुर। हरियाणा के रोहतक से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल अर्बन नेटवर्क के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बस्तर के दरभा निवासी प्रियांशु कश्यप के रूप में हुई है। वह राजधानी दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, लेकिन पर्दे के पीछे माओवादियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा मजबूत करने की मुहिम में जुटा था।

सूत्रों के मुताबिक, प्रियांशु बीते कई दिनों से NIA की रडार पर था। एजेंसी को पुख्ता सुराग मिलने के बाद कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में लिया गया।

क्या-क्या मिला आरोपी से?

गिरफ्तारी के दौरान प्रियांशु के पास से कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं—जिसमें मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी विचारधारा से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं। इनसे कई और नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद है।

शहरी नेटवर्क पर बड़ी चोट

NIA की यह कार्रवाई नक्सलियों के अर्बन मॉड्यूल पर सीधा वार मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि माओवादी अब केवल जंगलों तक सीमित नहीं, बल्कि शहरों में पढ़ने वाले युवाओं को भी अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

पूछताछ जारी, और नाम हो सकते हैं बेनकाब

फिलहाल NIA आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की कई और परतें खुल सकती हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button