प्रयास विद्यालय पहुंचे कृषि मंत्री नेताम, छात्राओं की उम्मीदों को मिला भरोसे का संबल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांकेर के इमलीपारा स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में जब अचानक कदम रखा, तो छात्रों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। यह औचक निरीक्षण सिर्फ औपचारिकता नहीं था, बल्कि एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि की गूंजती पहल थी – जहां शिक्षा, सुविधा और सपनों की बात हुई।
विद्यालय के छात्रावास परिसर, अधीक्षक कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का गहन निरीक्षण कर मंत्री नेताम सीधे पहुंचे ऑनलाइन कक्षा में, जहां बच्चों से संवाद कर उन्हें सफलता के मंत्र दिए — “अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।”
बेटियों की बेबाक बात, मंत्री का भरोसा
बालिका विद्यालय में छात्राओं से बातचीत करते हुए मंत्री नेताम ने भोजन, आवास, स्वास्थ्य और पढ़ाई से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। छात्राओं ने खुलकर अपनी बात रखी। कक्षा 12वीं की छात्राएं आस्था बनपेला, विशाखा ठाकुर और कात्यायनी साहू ने कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड और स्टाफ नर्स की ज़रूरत रखी। मंत्री ने मुस्कराते हुए कहा – “आपकी ज़रूरतें हमारी प्राथमिकताएं हैं, हरसंभव प्रयास होगा।”
जनजातीय विद्यार्थियों से विशेष संवाद
प्रयास विद्यालय के बालक विंग में भी मंत्री ने छात्रों से संवाद किया। विशेष पिछड़ी जनजाति ‘कमार’ से लेखराम नेताम और ‘अबूझमाड़िया’ समुदाय से आसिफ राज उसेंडी से भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा –
“आप जैसे होनहार बच्चों को देखकर लगता है कि शिक्षा अब पहाड़ों, जंगलों और दूर-दराज तक भी अपनी रोशनी फैला रही है।”उन्होंने छात्रों से अपने गांव, जिला और प्रदेश के लिए आदर्श बनने का आह्वान किया।
मेधावी छात्रों को मिला संबल
राज्य स्तर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों से मिलकर मंत्री ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा –”सपनों को देखो, उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखो – यही सफलता की असली कुंजी है।”
पर्यावरण के प्रति संकल्प
निरीक्षण के अंत में मंत्री नेताम ने विद्यालय परिसर में मधुकामिनी का पौधा रोपा और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, एसडीएम अरुण वर्मा, सहायक आयुक्त जया मनु समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।