दादाजी मोदी बाबा से फाइटर प्लेन लेकर आइए – एकनाथ शिंदे के पोते की मासूम मांग, पीएम मोदी भी मुस्कराए

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे उस वक्त भावुक हो गए, जब पीएम मोदी ने उनसे उनके पोते रुद्रांश के बारे में सबसे पहले सवाल किया। यह मुलाकात केवल राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक गर्मजोशी से भरी हुई थी। शिंदे अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी लता शिंदे, बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे तथा बहू वृशाली शिंदे भी मौजूद थीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाथ शिंदे से बड़े स्नेह से पूछा कि उनका पोता रुद्रांश कहां है। इस पर शिंदे ने मुस्कराते हुए कहा कि वह घर पर खेल रहा है और इसलिए नहीं आ सका। लेकिन जाते वक्त उसने एक खास मांग जरूर की थी – “मोदी बाबा से मेरे लिए फाइटर प्लेन और टॉयज लेकर आना।” यह सुनकर पीएम मोदी भी हंस पड़े और माहौल में आत्मीयता घुल गई।
मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में इस किस्से को साझा किया और कहा कि उनके पोते की यह मांग वाकई में मासूमियत से भरी है, लेकिन इसके पीछे एक संकेत भी छिपा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “फाइटर प्लेन हमारे भी काम आ सकते हैं।” उनका यह बयान राजनीतिक संकेतों से भरा हुआ था, खासकर महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति को लेकर।
दिल्ली में एकनाथ शिंदे जहां प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे थे, वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ डिनर में शामिल हो रहे थे। यह भी एक दिलचस्प राजनीतिक समानता बनी रही।
इस दौरान शिंदे ने पीएम मोदी को भगवान शिव का एक चित्र भी भेंट किया, जिसे उन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया। जब पत्रकारों ने उनसे ‘ऑपरेशन टाइगर’ के बारे में पूछा, तो शिंदे ने मुस्कराते हुए कहा – “अब हम ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की बात करते हैं, ऑपरेशन टाइगर की नहीं।”
इस मुलाकात ने एक ओर जहां परिवारिक भावनाओं को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे घटनाक्रमों को भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में छेड़ दिया।