छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल ने ली स्थायी न्यायाधीश की शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल ने आज सुबह स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने अपने न्यायालय कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश मौजूद रहे।
गौरतलब है कि विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा 7 अगस्त 2025 को अग्रवाल की स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी।
शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकान्त मिश्रा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमाकांत चंदेल, वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री, न्यायिक अकादमी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायिक अधिकारी शामिल रहे।