बीएड और डीएलएड की काउंसलिंग अगस्त के अंतिम सप्ताह से, सीटों की संख्या में इस बार बड़ा इजाफा

रायपुर। बीएड और डीएलएड में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतज़ार के बाद दोनों पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही शेड्यूल जारी करेगा।
इस बार प्रवेश प्रक्रिया में सीटों की संख्या भी बढ़ाई गई है। बीते साल जहां डीएलएड के लिए 6,720 और बीएड के लिए लगभग 1,000 सीटें थीं, वहीं इस बार आंकड़ा और बड़ा हो गया है। डीएलएड की डिमांड ज्यादा होने के चलते प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
एमपी एजुकेशन बोर्ड की ओर से मई महीने में आयोजित परीक्षा में कुल 2,06,184 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 1,26,808 उम्मीदवार शामिल हुए। अधिकारियों के अनुसार, 2025-26 सत्र के लिए बीएड और डीएलएड दोनों पाठ्यक्रमों में बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली काउंसलिंग के बाद सितंबर के दूसरे पखवाड़े में क्लासेस भी शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों का दाखिला पहले चरण में नहीं हो पाएगा, उन्हें नवंबर-दिसंबर में प्रवेश का एक और मौका मिल सकता है।