“पति और जेठ को लुढ़काकर आई हूं, लाशें उठवा लो..”पिस्टल के साथ थाने में महिल का सरेंडर
पहले जेठ, फिर पति को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड सामने आया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता (35) ने अपने पति राधेश्याम और जेठ दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपराध में इस्तेमाल पिस्टल हाथ में लेकर सीधे थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों से कहा— “पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो।” महिला के इस बयान से पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
पहले जेठ, फिर पति को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक, वारदात सोमवार सुबह की है। सविता ने पहले अपने जेठ दिनेश को गोली मारी और फिर पति राधेश्याम पर फायर किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा पाया गया है।
5 करोड़ की जमीन को लेकर था विवाद
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि फोरलेन हाइवे पर उसकी 5 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जेठ दिनेश हड़पना चाहता था। इसके लिए वह पति राधेश्याम को नशा कराकर अपने पक्ष में करने की कोशिश करता था। पति आए दिन उससे मारपीट करता और गाली-गलौज करता था। सोमवार सुबह भी विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर उसने बिस्तर के नीचे छुपाई पिस्टल निकालकर दोनों को गोली मार दी।
सविता का कहना है कि वह रोज-रोज की मारपीट और मानसिक प्रताड़ना से परेशान थी। दो बेटियों और एक बेटे के भविष्य को देखते हुए उसने यह कदम उठाया।
मृतकों के पिता ने उठाए सवाल
दोहरे हत्याकांड के बाद मृतकों के पिता और आरोपी महिला के ससुर ने कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था, तो विवाद की नौबत क्यों आई? साथ ही, घर में पिस्टल कहां से आई और कैसे मिली? उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और जमीन के झगड़े से जुड़ा पाया गया है। आरोपी महिला ने हत्या में इस्तेमाल हथियार के साथ थाने में आत्मसमर्पण किया है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल आरोपी महिला तक कैसे पहुंची और वारदात में क्या-क्या परिस्थितियां बनीं। साथ ही, दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद की असल स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है।