प्यार में पड़कर पार की हदें: गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के लिए कर डाली 2 लाख की चोरी, बाइक चाहिए थी जनाब को!

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार की आड़ में अपराध की पटकथा लिखी गई। नरहरपुर थाना क्षेत्र के डूमरपानी गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी के लिए चोरी को अंजाम दिया — वो भी पड़ोसी के ही घर में!
कैसे रची गई साजिश?
22 वर्षीय करुणा और 24 वर्षीय ताम्रध्वज 2019 से रिलेशनशिप में थे। बॉयफ्रेंड को बाइक चाहिए थी, पर जेब खाली थी। तो प्लान बना — चोरी का! 8 अगस्त को, जब पड़ोसी कन्हैया पटेल सब्जी बेचने बाजार गया, तभी दोनों ने घर का ताला तोड़ा और अंदर से 95 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। ताम्रध्वज बाहर चौकीदारी करता रहा, अंदर करुणा माल समेटती रही।
पुलिस की पैनी नजर और कबूलनामे का खुलासा
जब कन्हैया रात को लौटा तो ताले टूटे थे और पेटियां खाली। 9 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने गांव में शक के घेरे में आए करुणा और ताम्रध्वज को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कुबूल कर लिया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
सोने का मंगलसूत्र
मराठी माला
कान के टॉप्स
चांदी की करधनी और पायल
95 हजार रुपए कैश
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। एएसपी दिनेश सिन्हा ने पुष्टि की है कि दोनों से पूरा माल बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।