देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

पीएम मोदी के लालकिले किले के भाषण से डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान में हड़कप !

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें सबसे अहम ऐलान था नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स का। पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली तक नया जीएसटी ढांचा लागू किया जाएगा, जिसमें जरूरी सामान पर टैक्स कम होंगे। इसका सीधा फायदा आम जनता को होगा और FMCG तथा MSME सेक्टर्स में तेजी देखी जा सकती है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं,

सेमीकंडक्टर निर्माण, परमाणु ऊर्जा विस्तार और ‘विकसित भारत’ के रोडमैप को सामने रखा। इन ऐलानों का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिख सकता है।

  1. सेमीकंडक्टर मिशन

पीएम मोदी ने बताया कि भारत अब मिशन मोड में सेमीकंडक्टर उत्पादन शुरू करने जा रहा है। इस साल के अंत तक स्वदेशी चिप तैयार होगी। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन कंपनियों के शेयरों में उछाल की संभावना है।

  1. परमाणु ऊर्जा क्षमता में 10 गुना बढ़ोतरी

अगले 20 साल में भारत अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना बढ़ाएगा। इसके लिए 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर पर काम चल रहा है। इसका असर न्यूक्लियर पावर कंपनियों, EPC कॉन्ट्रैक्टर और टरबाइन-सप्लाई करने वाली कंपनियों पर दिख सकता है।

  1. दिवाली पर GST रिफॉर्म्स

पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली पर नए GST रिफॉर्म्स लागू होंगे। टैक्स घटने से वस्तुओं की कीमतें कम होंगी और बाजार में FMCG व MSME सेक्टर्स की मांग बढ़ेगी। शेयर बाजार में इनसे जुड़े स्टॉक्स मजबूत रहेंगे।

  1. रिफॉर्म टास्क फोर्स

एक विशेष रिफॉर्म टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जो तेज आर्थिक विकास, लालफीताशाही खत्म करने और 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखेगी। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, डिजिटल सर्विसेज और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में तेजी आ सकती है।

  1. मेड इन इंडिया और स्वदेशी जेट इंजन

प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और युवाओं को चुनौती दी कि जैसे भारत ने कोविड-19 वैक्सीन और UPI बनाया, वैसे ही अब स्वदेशी जेट इंजन भी तैयार करना होगा। इससे डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा और शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी।

पीएम मोदी के इन ऐलानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार में तेजी आना तय माना जा रहा है। FMCG, MSME, सेमीकंडक्टर, न्यूक्लियर पावर और डिफेंस से जुड़े स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button