छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

चलती बाइक पर रोमांस बना मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही युवक गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कपल की रोमांटिक मस्ती अब उन्हें भारी पड़ गई है। सेक्टर-10 की सड़कों पर एक युवक और युवती का बाइक पर चलती गाड़ी में रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठे अपने बॉयफ्रेंड से लिपटी नजर आ रही है, तो वहीं युवक (बाइक नंबर CG 07-CQ 7820) बिंदास अंदाज़ में गाड़ी चला रहा है — और ये सब हो रहा है बिना हेलमेट और बिना किसी ट्रैफिक नियम की परवाह किए।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती, अपने साथी को पकड़कर रोमांटिक अंदाज में झूम रही है। ऐसा लग रहा मानो सड़क को उन्होंने अपनी फिल्म का सेट समझ लिया हो। मगर ये “रोमांटिक राइड” अब कानून की गिरफ्त में आ चुकी है।

वीडियो बना सबूत, युवक गिरफ्तार

राहगीरों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक मनीष (21) को गिरफ्तार कर लिया है।

“सस्ती लोकप्रियता का गलत तरीका” – ट्रैफिक ASP

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रैफिक ASP ऋचा मिश्रा ने कहा, “सस्ती लोकप्रियता पाने का यह बेहद गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक तरीका है। इससे न सिर्फ कपल की, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की भी जान खतरे में पड़ सकती थी।” उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक नियमों का सीधा उल्लंघन है।

कई धाराओं में केस दर्ज

आरोपी मनीष के खिलाफ IPC की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाकर जन सुरक्षा को खतरे में डालना) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कपल की हरकत की जमकर आलोचना की। यूजर्स ने कहा कि “ऐसी हरकतें न केवल मूर्खतापूर्ण हैं, बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालने वाली भी हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button