स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विवाद, तिरंगा दुपट्टा कुचला, सचिव के घर पर किया हमला, थाने में हुई शिकायत

रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र के मारुती इंक्लेव रेसीडेंसी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विवाद हो गया। यहां आरोप है कि कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक निवासी मोहन अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस बताते हुए माहौल बिगाड़ दिया । इस बयान का कॉलोनी के सचिव विजय अग्रवाल सहित अन्य रहवासियों ने विरोध किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद मोहन अग्रवाल अपने दो पुत्रों के साथ कॉलोनी सचिव विजय अग्रवाल के घर जा पहुंचे। वहां उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान उन्होंने विजय अग्रवाल और अन्य रहवासियों को जान से मारने की धमकी भी दी।
तिरंगा दुपट्टा और बैच का अपमान
पुलिस के की गई शिकायत में कहा गया कि इस दौरान कॉलोनी अध्यक्ष तुषार शर्मा भी मौजूद थे । आरोप है कि मोहन अग्रवाल ने उनका तिरंगा दुपट्टा और बैच खींचकर जमीन पर फेंक दिया और पैरों से कुचल दिया। इससे कॉलोनी के रहवासियों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने आमानाका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोहन अग्रवाल ने न केवल स्वतंत्रता दिवस का अपमान किया बल्कि सचिव और अध्यक्ष पर हमला भी किया।