छत्तीसगढ़

हादसे में दो बारातियों की मौत, तीन गंभीर

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गौरैयाडीह में आई बारात वापस लौटते समय सतहरिया के करीब पुल का रेलिंग तोड़ते हुए खाई मे जाकर गिर गई। जिससे दूल्हे के भाई सहित दो लोगो की घटना स्थल पर ही जहां मौत हो गई वही कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलो का प्राथमिक इलाज सीएचसी सतहरिया में करने के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बताते है कि घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है।

मुंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरैयाडीह मे मुन्ना राईन के यहां काली कुत्ती जौनपुर से बारात आई थी। बारात वापस लौटते समय एक कार मे दूल्हे के भाई शकलैन शिद्दीकी समेत पांच लोग जौनपुर जाने के लिए रवाना हुए । जैसे ही जौनपुर रायबरेली हाईवे पर सतहरिया के करीब कार अनियंत्रित होकर पुल पर बने रेलिंग को तोड़ते हुए 10 फिट खाई मे जाकर पलट गई। कार पलटते ही वहा चीख पुकार मच गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहा पहुंच गए और मदद करने में जुट गए।

सतहरिया चौकी प्रभारी अजय पांडेय भी मौके पर पहुंच कर सभी कार सवार लोगो को किसी तरह से कार से बाहर निकाला। इस हादसे मे ओलन्दगंज जौनपुर निवासी कार सवार दूल्हे के भाई 28 वर्षीय शकलैन शिद्दीकी, 23 वर्षीय सर्वजीत उर्फ राजा की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही कार मे सवार 23 वर्षीय कमलेश रावत , 24 वर्षीय आदित्य उर्फ रीशू , 22 वर्षीय आयुष श्रीवास्तव, निवासीगण काली कुत्ती जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गये ।सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी बारात मे आए अन्य लोगो व लड़की के पक्ष को हुई तो उनके घर में कोहराम मच गया। दोनो पक्ष घटनास्थल पर पहुंचे गये ।इस संबंध में थानाध्यक्ष सदानंद राय व सतहरिया चौकी प्रभारी अजय पांडेय ने बताया कि बारात मे आई कार के चालक से बारातियों से कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया था। मृतक मे से कोई एक युवक कार को चलाकर जौनपुर जा रहे थे और रास्ते मे हादसे का शिकार हो गये।  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button