टाउन हॉल में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा, युवाओं और विद्यार्थियों में दिखा खास उत्साह

रायपुर। रायपुर के टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी को हर वर्ग के लोगों ने सराहा। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के वीर क्रांतिकारियों के जीवनवृत्त और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर आधारित रही। 15 अगस्त से प्रारंभ हुई इस सात दिवसीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं और नागरिकों की उपस्थिति रही।
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों के योगदान को रोचक और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, कृषक उन्नति योजना, पीएम जनमन योजना और जनदर्शन जैसी लोक कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रमुखता से दिखाया गया।
प्रदर्शनी में स्कूली विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ‘खेलो छत्तीसगढ़’ ज्ञान प्रतियोगिता और वर्चुअल रियलिटी गेम्स का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। क्विज़ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के इतिहास, भूगोल, पर्यटन, संस्कृति और खेती-किसानी से जुड़े सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को तत्काल पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रदर्शनी के अंतिम दिन पीजी उमाठे स्कूल और पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आयोजन का आनंद लिया। छात्रा गायत्री धीवर और खुशबू साहू ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों और आजादी की लड़ाई के बारे में बहुत रोचक जानकारी मिली। रायपुर निवासी कावेश रघुवंशी ने भी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आम लोगों को अपने इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का अच्छा माध्यम हैं और इनका आयोजन नियमित होना चाहिए।
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न घटनाओं—जैसे जंगल सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन—में छत्तीसगढ़ के योगदान को दस्तावेजों और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही सरकार की योजनाओं पर आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्में भी दिखाई गईं और पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।