गेंदबाजी का कहर: जब इन 5 गेंदबाजों ने ODI में मचा दिया तहलका

क्रिकेट में जब भी खतरनाक गेंदबाजी की बात होती है, तो एकदम से आंखों के सामने वो दृश्य आते हैं जब बल्लेबाजों की लाइन-लेंथ, तकनीक और आत्मविश्वास सबकुछ तहस-नहस हो जाता है।
कभी बाउंसर से डर, कभी स्पिन का जादू — लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने एक ही पारी में इतने विकेट झटके कि पूरी दुनिया सन्न रह गई।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 7 या 8 विकेट लेना सिर्फ प्रदर्शन नहीं, एक ऐतिहासिक तूफान होता है।
तो चलिए जानते हैं उन TOP 5 खतरनाक गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने ODI की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेकर बना दिया इतिहास:
- चामिंडा वास (श्रीलंका) – 8 विकेट, सिर्फ 19 रन पर
मैच: बनाम जिम्बाब्वे, 8 दिसंबर 2001, कोलंबो
कहानी: वास ने उस दिन गेंद से जो किया, उसे ‘क्लासिक डेस्ट्रक्शन’ कहा जा सकता है। सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट — और यह रिकॉर्ड अब तक कोई भी नहीं तोड़ पाया।
कुल ODI विकेट: 400
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 7 विकेट, 12 रन पर
मैच: बनाम वेस्टइंडीज, 14 जुलाई 2013, गुयाना
कहानी: अफरीदी को भले ही लोग छक्के मारने के लिए जानते हों, लेकिन उस दिन उन्होंने स्पिन से वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी।
कुल ODI विकेट: 395
- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 7 विकेट, 15 रन पर
मैच: बनाम नामीबिया, 27 फरवरी 2003, वर्ल्ड कप
कहानी: वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर जब नामीबिया सामने थी, मैक्ग्रा ने पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप को घुटनों पर ला दिया।
कुल ODI विकेट: 381
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 7 विकेट, 18 रन पर
मैच: बनाम वेस्टइंडीज, 9 जून 2017, सेंट लूसिया
कहानी: युवा राशिद खान ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही बता दिया था कि वो लंबी रेस का घोड़ा हैं।
कुल ODI विकेट (अब तक): 199
- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 7 विकेट, 19 रन पर
मैच: बनाम जिम्बाब्वे, 11 जनवरी 2024, कोलंबो
कहानी: हसरंगा ने इस मैच में बल्लेबाजों को स्पिन के ऐसे जाल में फंसाया कि कोई निकल नहीं पाया।
कुल ODI विकेट (अब तक): 108
क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाज भले सुर्खियों में रहते हों, लेकिन जब गेंदबाज दिन में तारे दिखा दें — तो वही बनते हैं लिजेंड्स।
इन पांच गेंदबाजों ने ये साबित किया कि गेंद से भी मैच अकेले जीते जा सकते हैं।