सील बोतल में तैरता कीड़ा और उड़ता नशा: खैरागढ़ में शराबी की शाम का मज़ा किरकिरा!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक युवक की ‘शराबी शाम’ का पूरा प्लान धरा का धरा रह गया जब बोतल से चीयर्स की जगह “छी!” की आवाज़ निकल गई। युवक ने बड़ी उम्मीदों से सरकारी देशी शराब का पौवा खरीदा, लेकिन जैसे ही पहला घूंट लगाने की तैयारी की — बोतल में कुछ तैरता दिखा।
नज़दीक से देखने पर पता चला, बोतल में शराब नहीं, ‘कीड़े का शरबत’ बन चुका था! जी हां, पूरी तरह सील पैक बोतल के अंदर एक मरा हुआ काला कीड़ा तैरता मिला। नशे की जगह गुस्सा चढ़ा और युवक सीधे दुकान की ओर रवाना हो गया — बोतल और वीडियो सबूत के साथ।
दुकान वाले का जवाब — “हम सिर्फ बेचते हैं, बनाते नहीं!”
शराब दुकान के संचालक ने बड़ी सफाई से पल्ला झाड़ते हुए कहा, “भाई साहब, पैकिंग में हमारा कोई हाथ नहीं होता। डिस्टलरी से जैसे आता है, वैसे ही बेचते हैं।”
लोगों का गुस्सा — “सरकार बेचे तो जिम्मेदारी भी ले!”
दुकान के बाहर मौजूद लोगों ने सरकार पर भी सवाल उठाए। कहा, जब सरकार खुद शराब बेच रही है, तो इस तरह की लापरवाही सीधे तौर पर उसकी जिम्मेदारी है। देखते ही देखते, वहां प्रशासन और दुकान दोनों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
वीडियो वायरल, नशा गायब
शराबी युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वह कहता नजर आया — “ये तो सीधा-सीधा लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है। सस्ता नशा नहीं, सस्ती लापरवाही मिली है।”
कीमत घटी, क्वालिटी भी?
याद दिला दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में शराब के दाम घटाए हैं ताकि अवैध शराब पर लगाम लगे और सरकारी राजस्व बढ़े। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या दाम घटते ही गुणवत्ता भी गिर गई?




