बल्दाकछार की कमार महिलाओं ने बिहान योजना से पाई नई उड़ान, बाड़ी और नर्सरी में किया कमाल

बलौदाबाजार-भाटापारा । जिले के छोटे से गाँव बल्दाकछार की खास पिछड़ी जनजाति कमार की 9 महिला दीदियों ने अपनी मेहनत और संकल्प से साबित कर दिया कि जब महिलाएं मिलकर काम करें, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। प्रधानमंत्री जनमन ग्राम के अंतर्गत चल रही बिहान योजना के तहत बने महिला स्व-सहायता समूह ने बाड़ी और नर्सरी व्यवसाय में हाथ आजमाकर छः महीनों में 25 से 30 हजार रुपये की आमदनी हासिल की है।
इस छोटे से प्रयास ने न केवल उनकी आजीविका को मजबूत किया है, बल्कि उनके परिवारों में आर्थिक स्थिरता और खुशहाली भी लाई है। समूह की दीदियों ने बताया कि बिहान योजना ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का साहस और अवसर दिया है।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की प्रेरणा से बनी बिहान योजना ने हमारे जीवन की दिशा बदल दी है। यह हमारे लिए सिर्फ़ आर्थिक सहारा नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव है,” समूह की एक सदस्य ने भावुक होकर कहा।
आज बल्दाकछार की ये कमार दीदियां न केवल अपने गांव, बल्कि आस-पास के गांवों की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उनका यह सामूहिक प्रयास दर्शाता है कि संगठित होकर महिलाएं कैसे अपने परिवार और समाज दोनों की दशा बदल सकती हैं।
बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास का एक अहम स्तंभ बनकर उभरी है, जो उन्हें आत्मविश्वास, सम्मान और स्वावलंबन की ओर ले जा रही है।