बायंग गांव में 38 करोड़ के एनीकट का भूमिपूजन, सोलर सिंचाई से कृषि को मिलेगा नया सहारा

रायगढ़ । जिले के बायंग (कछार) गांव में 38 करोड़ रुपये की लागत से मांड नदी पर एनीकट और काजवे के निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस परियोजना से गांवों में भूजल संवर्धन होगा और आवागमन में सुधार के साथ-साथ 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सोलर संयंत्र के जरिए पाइपलाइन सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए अपने सांसद और मुख्यमंत्री अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 महीनों में ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किसानों और महिलाओं सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। धान खरीदी में बढ़ोतरी, भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक मदद और महिलाओं को प्रतिमाह सहायता जैसे कदम राज्य के विकास की दिशा में हैं।
उप मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि गांव-गांव में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि रायगढ़ क्षेत्र के हर गांव के लिए सरकार ने योजनाएं पूरी कर रही है, जिससे लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो रही हैं और ऐसी परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद थे।