अगर आपके पास Android फोन है, तो तुरंत ये खबर पढ़ें – खतरे में है आपका डेटा!

अगर आप भी उन करोड़ों भारतीयों में शामिल हैं जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाइए। भारत सरकार ने आपके डिवाइस को लेकर “हाई रिस्क अलर्ट” जारी किया है।
दरअसल, भारत की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक चेतावनी में बताया है कि एंड्रॉयड सिस्टम में कुछ गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं—even आपके फोन का कंट्रोल भी हथिया सकते हैं!
कहां है खतरा?
CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड के निम्न हिस्सों में ये कमजोरियां देखी गई हैं:
Framework
Android Runtime
System
Widevine DRM
Kernel
MediaTek Components
Project Mainline Modules
Imagination Technologies
इन खामियों के ज़रिए अटैकर्स आपके फोन में घुसपैठ कर सकते हैं, आपकी बातचीत, फोटोज़, बैंकिंग डीटेल्स और बाकी पर्सनल डेटा तक पहुंच सकते हैं।
किन डिवाइसेस पर सबसे ज्यादा खतरा?
यह खतरा सिर्फ पुराने फोन तक सीमित नहीं है।
चाहे आपका फोन Android 13, Android 14, या फिर लेटेस्ट Android 16 पर ही क्यों न हो — आप भी इसकी जद में आ सकते हैं।
गूगल ने खुद भी इन कमजोरियों को स्वीकार किया है और एक क्रिटिकल सिक्योरिटी बुलेटिन जारी किया है।
बचाव कैसे करें?
फोन को फौरन अपडेट करें:
गूगल ने सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है। अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर Software Update चेक करें और तुरंत अपडेट करें।
थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें:
अनजान सोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करें।
सेफ ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करें:
संदिग्ध वेबसाइट्स और लिंक से दूरी बनाए रखें।
सिस्टम अपडेट को इग्नोर न करें:
हर महीने मिलने वाले सिक्योरिटी अपडेट्स आपके फोन को ऐसे ही खतरों से बचाते हैं।
सावधानी ही सुरक्षा है!
आजकल जब हर चीज आपके फोन से जुड़ी है—बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया तक—ऐसे में सुरक्षा से समझौता भारी पड़ सकता है।
इसलिए, अगर आपने अभी तक अपना एंड्रॉयड फोन अपडेट नहीं किया है, तो ये काम अभी करें।