मर्दापाल क्षेत्र के 50 बच्चों को मिले जन्म प्रमाण पत्र, अब मिल सकेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

कोंडागांव । जिले के मर्दापाल तहसील के दूरस्थ गांव पदनार और मूंगवाल के 50 बच्चों को आखिरकार जन्म प्रमाण पत्र मिल गए हैं। जिला प्रशासन की पहल से यह कार्य संभव हो सका। जिले की योजना और सांख्यिकी टीम गांव पहुंची और प्राथमिक शाला मूंगवाल में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इन बच्चों के अभिभावक लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे। प्रमाण पत्र न होने की वजह से वे शिक्षा, छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित थे। अब उन्हें बड़ी राहत मिली है।
यह मुद्दा जनदर्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा उठाया गया था, जहां बताया गया कि इन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न बनने के कारण उनकी आधार आईडी भी नहीं बन पा रही थी। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमाण पत्र बनवाए और मौके पर वितरित किए।
ग्रामीणों ने इस प्रयास के लिए प्रशासन का आभार जताया।
जन्म या मृत्यु पंजीयन कैसे करवाएं?
जिला योजना और सांख्यिकी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार:
जन्म या मृत्यु की सूचना 21 दिन के भीतर दें तो प्रमाण पत्र नि:शुल्क मिलता है।
शासकीय अस्पताल में प्रसव या मृत्यु होने पर प्रमाण पत्र वहीं से मिल सकता है।
निजी अस्पताल, घर या अन्य स्थानों पर जन्म/मृत्यु की स्थिति में नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत या ग्राम पंचायत को सूचित करें।
बिना नाम के भी जन्म पंजीयन हो सकता है। जन्म की तारीख से 12 महीने के भीतर नाम मुफ्त में जोड़ा जा सकता है।
जरूरी बात: प्रमाण पत्र में नाम और तारीख सावधानी से दर्ज कराएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो।
जरूरी दस्तावेज:
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
निवास प्रमाण: बिजली बिल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि
मृत्यु प्रमाण (मृत्यु पंजीयन हेतु): डॉक्टर द्वारा प्रमाणित पत्र, पंचनामा आदि
ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?
आप घर बैठे भी जन्म या मृत्यु की जानकारी ऑनलाइन दे सकते हैं:
घटना के 21 दिन के भीतर रिपोर्ट करें।
लॉगिन के बाद संबंधित फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
प्रमाण पत्र की जानकारी ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त होगी।
हर घटना (जन्म या मृत्यु) के लिए अलग फॉर्म भरना जरूरी है।