देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

MSME को मिलेगी बड़ी ताकत: केंद्र सरकार लाएगी 5 लाख तक लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, पहले साल में 10 लाख कार्ड होंगे जारी

केंद्र की मोदी सरकार लगातार उद्यमियों और छोटे कारोबारियों को मजबूती देने के लिए नई पहल कर रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत अब MSME सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में घोषणा की थी कि उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्यमों को 5 लाख रुपये तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत पहले साल में 10 लाख कार्ड जारी करने का लक्ष्य है।

यह क्रेडिट कार्ड छोटे उद्यमों को रोजमर्रा के खर्चों जैसे—इक्विपमेंट, कच्चा माल और अन्य बिजनेस जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से पूंजी उपलब्ध कराएगा। इससे व्यवसायिक खर्चों की निगरानी आसान होगी और वित्तीय अनुशासन भी मजबूत होगा।

इसके अलावा कई SME क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड, कैशबैक, टर्म लोन की सुविधा और 45 से 50 दिन की ब्याज-मुक्त अवधि भी मिलेगी। बिजनेस क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदारी से उपयोग करने पर उद्यमी एक मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री बना सकेंगे।

वर्तमान में देश के कई प्रमुख बैंक जैसे SBI, HDFC, Axis Bank, Kotak, Standard Chartered और IndusInd Bank MSME सेक्टर को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर डिज़ाइन किए गए क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button