बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, धमकी भरे पोस्ट से मचा हड़कंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है। यह वारदात उत्तर प्रदेश के बरेली में उनके सिविल लाइन्स स्थित विला नंबर 40 पर हुई है। इस घटना की जिम्मेदारी रोदित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है, जिनका सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट वायरल हो रहा है।
पोस्ट में लिखा गया है कि दिशा पाटनी ने उनके पूज्य संतों और सनातन धर्म का अपमान किया है। गैंग ने साफ कहा है कि अगर भविष्य में कोई भी कलाकार धर्म या संतों का अपमान करेगा तो वे उसे माफ़ नहीं करेंगे और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह खतरा केवल दिशा पाटनी के लिए नहीं, बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए है।
यह धमकी भरा पोस्ट सामने आते ही दिशा के फैंस में डर और चिंता का माहौल फैल गया है, जबकि फिल्म इंडस्ट्री में भी तनाव की स्थिति बन गई है।