छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती पर श्रमिकों के लिए राज्यव्यापी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अभियान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती (12-19 सितम्बर 2025) के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप श्रम विभाग द्वारा राज्यभर में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनका उद्देश्य श्रमिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, कार्यक्षमता बढ़ाना और औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना था।
राज्य के प्रमुख औद्योगिक जिलों में हजारों श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए।
रायपुर: उरला और सिलतरा में 1050 श्रमिकों का परीक्षण
दुर्ग: भिलाई और रसमड़ा में 500 श्रमिक लाभान्वित
कोरबा: अडानी पावर, बालको, डीएसपीएम में 835 श्रमिक
रायगढ़: 32 कारखानों और अन्य स्थानों पर 5000 से अधिक श्रमिकों का परीक्षण
बिलासपुर: सिरगिट्टी में 1072 श्रमिक
महासमुंद, बलौदाबाजार, कवर्धा, जांजगीर-चांपा, सक्ति, मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर, राजनांदगांव, बेमेतरा सहित सभी जिलों में भी शिविरों के माध्यम से हजारों श्रमिक लाभान्वित हुए।
17 सितम्बर को रायपुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित “श्रमिक महासम्मेलन” में भी 300 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्रमिक राज्य की शक्ति और विकास के प्रतीक हैं, और उनका कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह पहल न केवल श्रमिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाली है, बल्कि औद्योगिक उत्पादकता और राज्य के समग्र विकास को भी गति देगी।




