सैफ हसन की ललकार – अब टारगेट में Team India!

एशिया कप 2025 में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। सुपर-4 की जंग अब और भी तीखी हो गई है। पहला मुकाबला बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया और अब निगाहें टिकी हैं भारत-पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत पर।
लेकिन इस सबके बीच एक नई चर्चा ने ज़ोर पकड़ा है – बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन की भारत को खुली चुनौती!
श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेलने वाले सैफ हसन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उनकी यह पारी बांग्लादेश को एक अहम जीत दिला गई, लेकिन असली खबर तब बनी जब सैफ ने कहा:
“हमारा लक्ष्य फाइनल है। भारत और पाकिस्तान से टक्कर के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”
बांग्लादेश की राह अब फाइनल की ओर
बांग्लादेश ने सुपर-4 में श्रीलंका को हराकर 2 अंक के साथ टॉप पर जगह बना ली है। अब टीम को 24 सितंबर को भारत और 25 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना है। अगर बांग्लादेश भारत से हार भी जाए, लेकिन पाकिस्तान को हरा दे — और भारत बाकी दोनों मुकाबले जीत ले — तो बांग्लादेश सीधे फाइनल में पहुंच सकता है।
मुस्ताफिजुर की तारीफ में बोले सैफ
सैफ हसन ने अनुभवी गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को बताया “वर्ल्ड क्लास बॉलर”, जिन पर मुश्किल समय में टीम को विकेट दिलाने का पूरा भरोसा है।



