पंजाब ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत शशांक सिंह ने किया चमत्कार
खेल। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर 17 में गुजरात टाइटन्स से आखिरी ओवर में जीत जबड़े से छीन ली। आईपीएल के इस थ्रिलर मैच को पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से अपने नाम किया। पंजाब की जीत में सबसे बड़े हीरो 32 साल के शशांक सिंह रहे। शशांक ने 29 गेंदों पर 61 रनों की जोरदार पारी खेली और मैच का रुख ही बदल दिया। शशांक ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ शानदार 43 रनों की पार्टनरशिप की। पंजाब के लिए 4 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मैच विनर बने शशांक के बारे में जानने से पहले थोड़ा दिसंबर 2023 में जाने की जरूरत है, तब दुबई में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ। पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड शशांक सिंह को 20 लाख रुपए में शामिल किया। लेकिन उसके बाद यह विवाद हुआ कि उन्हें प्रीति जिंटा की टीम ने गलती से खरीद लिया है। हालांकि बाद में यह सफाई आई कि ऐसा कुछ नहीं हैं। यह वही शशांक सिंह हैं जिन्हें तब पंजाब किंग्स की टीम ने तब कथित तौर पर कहा था कि उन्होंने गलती से खरीदा था। कुल मिलाकर शशांक को ऑक्शन में खरीदकर एक तरह बेइज्जत किया गया था, अब उन्हीं शशांक ने पंजाब की लाज बचाई है। शशांक ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में 61 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए। शशांक ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बैटिंग की और गुजरात के जबड़े से मैच छीन लिया। इस तरह पंजाब आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल मे भी 4 में से 2 मैच जीतकर पांचवी पोजीशन पर पहुंच गई है।