देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

बगराम एयरबेस पर फिर छिड़ा विवाद, तालिबान ने ट्रंप को दी दो टूक चेतावनी – “20 साल और लड़ने को तैयार”

अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव फिर गहराने लगा है। इस बार विवाद की जड़ बना है बगराम एयरबेस, जिसे लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में धमकी भरा बयान दिया। ट्रंप ने साफ कहा कि अगर अमेरिका को बगराम एयरबेस नहीं लौटाया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “अगर बगराम एयरबेस अमेरिका को वापस नहीं मिला, तो बहुत बुरी चीजें होंगी।”

इसके जवाब में तालिबान सरकार ने आक्रामक रुख अपनाया है। अफगान रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर अमेरिका बेस लेना चाहता है, तो हम अगले 20 साल तक लड़ने को तैयार हैं।”

तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान अब किसी भी विदेशी ताकत को सैन्य दखल की इजाजत नहीं देगा। इस मुद्दे पर अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने भी टिप्पणी करते हुए कहा, “अमेरिका और अफगानिस्तान को आपस में जुड़ना चाहिए, लेकिन इसके लिए किसी विदेशी सैन्य मौजूदगी की ज़रूरत नहीं है।”

बगराम एयरबेस: अमेरिकी ताकत का象 और अब तालिबानी ठिकाना

बगराम एयरबेस, जो काबुल के पास स्थित है, एक समय में अमेरिका का सबसे बड़ा और रणनीतिक सैन्य अड्डा था। 9/11 हमलों के बाद यह अड्डा आतंकवाद विरोधी अभियानों का केंद्र बना, जहां से पूरे अफगानिस्तान में सैन्य अभियान चलाए जाते थे।

लेकिन 2021 में अमेरिकी फौजों की वापसी के बाद यह बेस तालिबान के कब्जे में आ गया। अब अमेरिका दोबारा इस पर नियंत्रण चाहता है — जो एक बार फिर दो देशों के बीच टकराव का कारण बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button