देश
सीएपीएफ में एसआई के 1596 पद, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 11028 पद खाली
दिल्ली। एसआई के 1596 पद, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 11028 पद खाली हैं। माना जा रहा मौजूदा भर्ती प्रक्रियाओं के बाद भी एसआई स्तर पर 700 से अधिक पद और हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर पर 3000 से अधिक पद खाली रहेंगे।