मां बम्लेश्वरी की पैदल यात्रा में हुआ भयंकर हिट एंड रन, 20 वर्षीय टॉपर छात्रा महिमा की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल निकले श्रद्धालुओं के जत्थे पर तेज रफ्तार थार ने हमला कर दिया। इस दर्दनाक हिट एंड रन हादसे में भिलाई की 20 वर्षीय महिमा साहू की मौत हो गई, जो 12वीं की टॉपर और IAS बनने का सपना देख रही थी।
महिमा साहू, जिसने 2023 में राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था, पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी करते हुए कठिन मेहनत से अपनी पढ़ाई जारी रखती थी। उस रात वह अपनी बहन और अन्य श्रद्धालुओं के साथ डोंगरगढ़ की ओर जा रही थी, जब अचानक थार ने उन्हें टक्कर मारी।
घटना के बाद घायल महिमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम, पैदल यात्रियों के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
महिमा के परिवार ने भी आरोपी को जल्द सजा देने की गुहार लगाई है, ताकि उनकी मेहनत और सपनों को न्याय मिल सके।




