3 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिले मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, तो उनकी खाली कुर्सी के सामने बुके रख वापस लौटे उन्ही की सोसाइटी के रहवासी

रायपुर, हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मंत्री गुरु खुशवंत साहेब अपनी ही सोसाइटी के रहवासी और सीनियर सिटीजन को लंबा इंतजार कराया और अंत में उनसे मुलाकात भी नहीं की ।
दरअसल राजधानी रायपुर की कॉलोनी कैपिटल होम्स में फिलहाल मंत्री खुशवंत साहेब से प्रदेशभर के लोगों का मिलने का तांता लगा है । उनके निज निवास पर आए दिन उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ती है । ऐसे में उन्ही की सोसाइटी के रहवासी भी रविवार को बड़ी उम्मीदों के साथ मंत्री खुशवंत साहेब से मुलाकात करने पहुंचे थे । उनके पीए द्वारा 28 सितंबर की सुबह 10 बजे का समय भी तय किया गया था, लेकिन तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद भी मंत्री साहेब से मुलाकात नहीं हो सकी ।

रहवासियों में कई सीनियर सिटीजन भी शामिल थे, जो उनके निज निवास के सामने सुबह पौने दस बजे से ही स्थल पर मौजूद थे। उन्होंने अपनी सोसाइटी से जुड़ी सुरक्षा सहित दूसरी बुनियादी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए सौजन्य भेंट का समय माँगा था ।

लेकिन दोपहर करीब पौने एक बजे तक मंत्री का जब इंतजार करते-करते उम्मीदें टूट गईं, तो रहवासियों ने मंत्री जी की खाली कुर्सी पर एक बुके रखकर अपनी निराशा व्यक्त की और चुपचाप वापस लौट गए ।
इस पूरे घटनाक्रम ने मंत्री खुशवंत साहेब के कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।




