बिजली के परंपरागत उपभोक्ता अब खुद बन रहे हैं ऊर्जा निर्माता, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से मिली नई राह

अम्बिकापुर के देवीगंज रोड, वार्ड 15 में जय गुप्त ने छत पर लगाया 5 किलोवाट सोलर रूफटॉप प्लांट, एक महीने में 354 यूनिट बिजली उत्पादन, बिल में बचत के साथ अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी संभव।
78 हजार रुपये केंद्र सरकार, 30 हजार रुपये राज्य सरकार की सब्सिडी के साथ कुल 1 लाख 8 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता, योजना से घर की खपत पूरी करने के साथ अतिरिक्त बिजली बेचने का फायदा।
जय गुप्त का संदेश — अधिक से अधिक नागरिक योजना अपनाएं, बनाएं प्रदेश ऊर्जा में आत्मनिर्भर, बचाएं बिजली और कमाएं आमदनी, आम आदमी के लिए सशक्त विकल्प।
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए करें पंजीकरण pmsuryaghar.gov.in पर, उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करें, पसंदीदा वेंडर चुनें, और सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाएं, वेंडर बदलने का विकल्प भी उपलब्ध।
केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से हर घर बनेगा ऊर्जा उत्पादन केंद्र, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत, प्रदेश और देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम।