छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को किया सम्मानित

राज्यपाल रमेन डेका ने विकासखण्ड लखनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम जुड़वानी नवापारा की मीरा प्रजापति और पहाड़ी कोरवा हितग्राही ग्राम लब्जी की नमिता को शॉल देकर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इसके अतिरिक्त दो हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड और दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अतिरिक्त पोषण आहार भी प्रदान किया गया।

Raipur Governor Ramen Deka gave status to the beneficiaries of housing scheme01

राज्यपाल रमेन डेका ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भेंट कर, उनकी द्वारा निर्मित खाद्य और सजावटी सामग्रियों, बेकरी उत्पादों, कोसा शॉल, बोरा आदि का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं से उनकी आय, लागत, और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही महिलाओं को अन्य गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसी दौरान लोसंगी की बीसी सखी बालेश्वरी यादव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 से अब तक 11 करोड़ रुपए का ट्रांसेक्शन किया है, जिस पर राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल कार्यान्वयन की सकारात्मक गवाही है, जो सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायक साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button