धमाकों से कांपा जयपुर-अजमेर हाईवे: एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक टैंकर से टकराया, आग का भयानक तांडव

जयपुर-अजमेर हाईवे पर ऐसा मंज़र दिखा जिसने हर किसी को दहला दिया। मंगलवार की रात दूडू क्षेत्र के पास एलपीजी सिलेंडरों से लदा एक ट्रक जब तेज़ रफ्तार टैंकर से टकराया, तो ज़ोरदार धमाकों के साथ पूरा इलाका थर्रा उठा।
धुएं और आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं, और सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। धमाकों की आवाज़ों से आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। कई सिलेंडर तो फटकर सड़क से दूर खेतों तक जा गिरे।
दमकलकर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात रोक दिया गया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा गया।
ड्राइवर और क्लीनर का कोई पता नहीं
जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि हादसे में 2-3 लोग घायल हुए हैं, जिनमें टैंकर चालक भी शामिल है। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर अब भी लापता बताए जा रहे हैं।



