ट्रंप का बड़ा दावा: मोदी ने कहा, “भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक ऊर्जा राजनीति में हलचल मचा दी है। बुधवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल की खरीदारी बंद कर देगा। ट्रंप ने इस कदम को रूस को आर्थिक तौर पर अलग-थलग करने की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि चीन पर भी इसी तरह का दबाव डाला जाएगा।
ट्रंप ने स्वीकार किया कि भारत तुरंत रूस से तेल की आपूर्ति नहीं रोक सकता क्योंकि इसके लिए कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी हैं, लेकिन उम्मीद जताई कि ये जल्द ही पूरी हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही ऊर्जा नीति पर मतभेद हों, प्रधानमंत्री मोदी उनके करीबी मित्र और विश्वसनीय साझेदार हैं।
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को और मजबूत कर रहा है ताकि यूक्रेन संकट को खत्म किया जा सके। भारत फिलहाल रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है, इसलिए अगर यह प्रतिबंध लागू हुआ तो वैश्विक तेल बाजार में बड़ा बदलाव आ सकता है।