पीएम किसान किस्त और दो नई योजनाओं का किसानों को बड़ा तोहफा

बारिश और बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों – पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर – के किसानों के खातों में PM किसान योजना की 21वीं किस्त भेजी जा चुकी है। बाकी राज्यों के किसानों को भी जल्द ही राहत की राशि मिल सकती है।
इससे पहले, किसानों को दो बड़ी योजनाओं की सौगात देने की तैयारी है:
🚜 1. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
🌱 2. दलहन आत्मनिर्भरता मिशन
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पूसा में इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
किसानों के लिए बड़े ऐलान:
✅ अन्न, दलहन, पशुपालन, मत्स्य पालन और फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन
✅ खाद्यान्न उत्पादन में 40% वृद्धि, गेहूं और चावल में आत्मनिर्भरता
✅ अब लक्ष्य: दालों में आत्मनिर्भरता, उत्पादन बढ़ाकर 350 लाख टन तक ले जाना
✅ बीज वितरण अभियान:
126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज
88 लाख नि:शुल्क बीज किट
रणनीति क्या है?
🔬 उन्नत बीज,
🛡️ कीट व जलवायु प्रतिरोधी किस्में,
📦 बीज मिनी किट्स,
📈 बुवाई क्षेत्रफल और उत्पादकता बढ़ाना
भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है, लेकिन सबसे ज्यादा आयात भी यही करता है। इसलिए दलहन मिशन का मकसद है – आत्मनिर्भर भारत में किसानों की भागीदारी बढ़ाना।



