गावस्कर का बड़ा बयान: 2027 वर्ल्ड कप टीम में अभी से लिख लो रोहित-विराट का नाम

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर का मानना है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो बीसीसीआई को अभी से ही उनकी जगह टीम में पक्की कर देनी चाहिए।
गावस्कर ने कहा,
“रोहित और विराट के पास वो क्लास और अनुभव है जो किसी भी परिस्थिति में टीम के काम आ सकता है। अगर वे उपलब्ध हैं, तो उन्हें टीम में शामिल करने पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए।”
सिडनी में तीसरे वनडे में भारत की जीत के बाद गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट ने दबाव भरे मैचों में बेहतरीन निर्णय क्षमता और मैच-विनिंग मानसिकता दिखाई।
हाल ही में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, वहीं विराट कोहली ने लगातार दो ‘डक’ के बाद नाबाद 74 रन बनाकर जोरदार वापसी की।
गावस्कर ने आगे कहा,
“इस फॉर्म और जोश के साथ, आप निश्चिंत होकर रोहित-विराट के नाम 2027 वर्ल्ड कप टीम में लिख सकते हैं। चाहे वे रन बनाएँ या नहीं, उनका अनुभव भारत के लिए अमूल्य रहेगा।”
पर्थ में नाकामी के बाद जब आलोचकों ने दोनों के करियर पर सवाल उठाए, तो एडिलेड और सिडनी में रोहित-विराट की जोड़ी ने सभी को जवाब दे दिया। उन्होंने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि नए कप्तान शुभमन गिल को भी मैदान पर गाइड किया।




