आयुष्मान योजना के मरीजों को अम्बेडकर अस्पताल में सीटी-स्कैन और एमआरआई अब मुफ्त

रायपुर । राजधानी के अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में ओपीडी मरीजों को अब सीटी-स्कैन और एमआरआई जांच में सहूलियत मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले बी.पी.एल. राशनकार्डधारी मरीजों के लिए यह सुविधा निःशुल्क होगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हाल ही में इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिए कि आगामी सामान्य परिषद् की बैठक तक अस्पताल में आने वाले बी.पी.एल. मरीजों को कोई आर्थिक बाधा न हो। गैर-बी.पी.एल. मरीज भी शासन द्वारा तय न्यूनतम दर पर जांच करा सकेंगे।
अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक संतोष सोनकर ने बताया कि यह कदम ओपीडी स्तर पर जांच सुविधाओं को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी मरीज को जांच में असुविधा न हो।
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में अत्याधुनिक सीटी-स्कैन और एमआरआई मशीनें हैं। हाल के दिनों में आयुष्मान योजना पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश से अब गरीब मरीजों की जांच बाधा रहित और मुफ्त होगी।



