छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : स्कूली छात्रा की सर्पदंश से मौत

जगदलपुर : ब्लाक के छिंदावाड़ा पंचायत के कावारास के कुशल कश्यप की पुत्री प्रमिला कल सुबह करीब 6 बजे अपने खेत में काम करने जा रही थी। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। पीडीता को उपचार के लिए दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका शाउमा विद्यालय में 11 वीं की छात्रा थी।

 2 ) दीन-दुनिया से अछूते अबूझमाडिय़ा भी अब देख सकेंगे फिल्में

देश दुनिया की खबरों से बेखबर व चलचित्र की दुनिया से अब तक अछूते रहे माड़ के लोगों को भी यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। नारायणपुर एसपी की पहल पर सर्व सुविधायुक्त मिनी थियेटर का शुभारंभ किया गया, इसे बासिंग सिलेमा नाम दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : दवाई के नाम चमगादड़ों को मारकर हो रही तस्करी

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि समेकित विकास प्रोग्राम के तहत माड़ क्षेत्र के ग्राम बासिंग, किहकाड, कुंदला, कोहकामेटा, गाडावाही, सोनपुर, गुमियाबेड़ा, ढूटाखार, बेरहबेड़ा, ढोंढरीबेड़ा व आसपास के गांव के ग्रामीणों की सुविधा एवं मनोरजंन के लिए ग्राम बासिंग में जिला पुलिस बल द्वारा मिनी थियेटर का शुभारंभ किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मिनी थियेटर बनाने का उद्देश्य माड़ क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को देश दुनिया से जोड़ा जा सके और वे अपना स्वेच्छिक मनोरजंन कर सकेंगे।एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि समेकित विकास प्रोग्राम के तहत दूर दराज से आए बच्चों को टेबल टेनिस, फुटबाल, शंतरज, कैमरबोर्ड, क्रिकेट कीट, व्हीलीबाल आदि खेल एवं मनोरजंन की सामग्री वितरण किया गया है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकें तथा राज्य व देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

 

https://www.youtube.com/watch?v=JNQd3P4IQXI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button