बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की रजत जयंती पर सजी आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी, खींच रही लोगों का ध्यान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर बलौदाबाजार में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 2 से 4 नवंबर 2025 तक पंडित चकरपाणी शुक्ल शासकीय हाई स्कूल मैदान में किया जा रहा है। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग ने 25 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
प्रदर्शनी में राज्य की 25 वर्ष की प्रगति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है—जिसमें किसानों का सम्मान, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण, आवास और सामाजिक सुरक्षा, सुगम आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग विकास, मोदी की गारंटी अंतर्गत 18 लाख पीएम आवास स्वीकृति, कृषक उन्नति योजना, रिक्त पदों पर भर्ती, शक्तिपीठ परियोजना, तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक वृद्धि, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नई रेल लाइन और ई-बस सेवा जैसे विषय प्रमुखता से शामिल हैं।
साथ ही विभाग द्वारा प्रकाशित जानकारी से भरपूर पत्रिका, ब्रोशर और पम्पलेट भी लोगों के बीच वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, डॉ. सनम जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।




