प्रधानमंत्री मोदी के घर गूंजी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत की गूंज

वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार को जब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंची, तो माहौल गर्व और उत्साह से भर गया। रविवार को नवी मुंबई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था — और अब वर्ल्ड चैंपियंस को मिला पीएम का सम्मान।
टीम की खिलाड़ी अपनी ऑफिशियल फॉर्मल ड्रेस में पीएम आवास पहुंचीं और प्रधानमंत्री को एक स्पेशल सिग्नेचर जर्सी भेंट की। मोदी ने टीम की तीन शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की जमकर सराहना की और कहा कि यही असली खेल भावना है।
हरमनप्रीत ने 2017 की मुलाकात को याद किया जब वे ट्रॉफी के बिना लौटी थीं, और इस बार गर्व से मुस्कुराते हुए ट्रॉफी के साथ पहुंचीं। मुलाकात के दौरान हरमन ने पूछा — “आप हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं?”
पीएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका है।”
मोदी ने बातचीत के दौरान हरलीन देओल के मशहूर कैच, अमनजोत कौर के फंबल वाले कैच और हरमनप्रीत द्वारा गेंद पॉकेट में डालने के मज़ेदार किस्सों को भी याद किया। बोले, “कैच के वक्त आप गेंद देख रही थीं, लेकिन उसके बाद ट्रॉफी दिख रही थी।”
पीएम ने टीम से ‘फिट इंडिया’ का संदेश आगे बढ़ाने की अपील की — खासकर देश की लड़कियों को प्रेरित करने के लिए।
स्मृति मंधाना ने कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा प्रेरणा देते हैं, और आज की लड़कियां हर क्षेत्र में कमाल कर रही हैं।”
दीप्ति शर्मा, जिन्हें वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, ने बताया कि उन्हें पीएम से मिलने का बेसब्री से इंतजार था। पीएम ने उनके हनुमान टैटू और ‘जय श्री राम’ वाले इंस्टा पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यही विश्वास उन्हें ताकत देता है।


