छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

धान खरीदी में पारदर्शिता बढ़ाने जिला स्तरीय कंट्रोल सेल का गठन

रायपुर। जिला कलेक्टर हरिस एस ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला स्तरीय इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर और नियंत्रण कक्ष का औपचारिक रूप से गठन किया। इस पहल का मकसद किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना और धान के अवैध पुनर्चक्रण तथा संभावित अनियमितताओं को रोकना है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय नया रायपुर के निर्देशों और जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल की सिफारिश के आधार पर यह कदम उठाया गया है। यह कंट्रोल सेल जिला विपणन अधिकारी कार्यालय, जगदलपुर में स्थापित किया गया है।

सेल के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र कुमार बंजारे हैं, जिनके साथ सहायक प्रोग्रामर मेहरुन निशा और अघम भास तकनीकी एवं डेटा प्रबंधन का कार्य संभालेंगे। डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक पाण्डेय और अभिषेक राव संचालन और डेटा प्रविष्टि में योगदान देंगे। जिला विपणन कार्यालय के लेखा अधिकारी बलिराम कश्यप को सेल के सुचारू संचालन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सेल अपनी गतिविधियों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक रजिस्टर में सभी रिकॉर्ड दर्ज करेगा। इसके अतिरिक्त, यह जिला और तहसील स्तर की शिकायतों और सुझावों का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करेगा। सभी सूचनाएँ और निराकरण की जानकारी नियंत्रण कक्ष नंबर +91-74898-70170 पर संकलित कर खाद्य शाखा, जगदलपुर को प्रेषित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button