खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदा — डिकॉक का धमाका, बर्गर की बॉलिंग का बर्गर बन गया पाकिस्तान!

दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। पहले गेंदबाजी में नंद्रे बर्गर ने कहर बरपाया, तो वहीं बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

पाकिस्तान की पारी – शुरू में झटके, फिर नवाज ने संभाला मोर्चा

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 269 रन बनाए।
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही — बर्गर ने फखर जमन, बाबर आज़म और रिजवान को सस्ते में चलता किया।
सैम अयूब (53), आगा सलमान (69) और मोहम्मद नवाज़ (59) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

बर्गर ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि नकाबा पीटर ने 3 विकेट अपने नाम किए।

🇿🇦 डिकॉक का जलवा – 22वां शतक, पाकिस्तान के गेंदबाज बेहाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार शुरुआत की।
क्विंटन डिकॉक (123)* और टोनी डी ज़ोरज़ी (76) की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।
डिकॉक ने सिर्फ 119 गेंदों में नाबाद 123 रन जड़ दिए, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।

पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी को इतने बुरी तरह पिटाई झेलनी पड़ी कि उन्होंने 8 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई — लेकिन नतीजा वही, हार!

सीरीज़ अब बराबर

3 मैचों की वनडे सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। निर्णायक मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button