जशपुर जम्बुरी में होम स्टे से पर्यटकों को मिल रहा ग्रामीण जीवन और संस्कृति का सजीव अनुभव

जशपुर जिले में आयोजित जशपुर जम्बुरी के दौरान पर्यटक अब स्थानीय जीवन और संस्कृति का नज़दीकी अनुभव ले सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से ग्राम केरे में बनाए गए 8 आधुनिक होम स्टे ने पर्यटकों के ठहरने का अनुभव ही बदल दिया है।
इन होम स्टे में आने वाले पर्यटक न केवल आरामदायक ठहराव का आनंद ले रहे हैं, बल्कि जशपुर की पारंपरिक जीवनशैली, स्थानीय खानपान और रंगीन लोकसंस्कृति का भी अनुभव कर रहे हैं। भिलाई से आए वरिष्ठ नागरिकों का एक परिवार इन होम स्टे में ठहरते हुए कहता है कि यहां का शांत वातावरण, स्वादिष्ट भोजन और ग्रामीण लोगों की आतिथ्यपूर्ण भावनाएँ उनके प्रवास को यादगार बना रही हैं।
प्रशासन ने इन होम स्टे में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जैसे स्वच्छ कमरे, ताज़ा भोजन, नाश्ता और स्थानीय गाइड। इसके चलते पर्यटक होटल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए ग्रामीण परिवेश का वास्तविक अनुभव भी ले रहे हैं।
होम स्टे पर्यटन की यह पहल न केवल स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ा रही है, बल्कि ग्रामीण पर्यटन को देशभर में नई पहचान भी दे रही है। जशपुर जिला प्रशासन की इस अभिनव कोशिश से जिले की प्राकृतिक सुंदरता, पारंपरिक कला-संस्कृति और आतिथ्य को देशभर के पर्यटकों तक पहुँचाने में मदद मिल रही है।


