अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति को मिलेगी नई पहचान, खोड़गांव में हुआ पीस हाफ मैराथन पोस्टर का विमोचन

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत खोड़गांव में आयोजित कार्यक्रम में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के 5वें संस्करण के पोस्टर का विमोचन किया। यह मैराथन अबूझमाड़ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, झरनों, झीलों, जनजातीय जीवनशैली और लोक संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसमें 21 किलोमीटर की मुख्य दौड़ होगी, जिसके विजेताओं को लाखों रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर अनमोल है। उन्होंने नागरिकों से इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की, ताकि मैराथन को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जा सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के पार्षद और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




