राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की विस्तृत समीक्षा

रायपुर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ प्रवास प्रस्तावित है। इस प्रवास की तैयारियों को लेकर मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रालय एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के प्रवास के अवसर पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, चिकित्सा, आवागमन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दायित्वों का सुचारू निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने प्रस्तावित प्रवास के दौरान सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस के विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस अवसर पर हेलीपैड निर्माण, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, और अन्य तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने संभागायुक्त सरगुजा, जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, प्रमुख सचिव आदिम जाति विभाग सोनमणि बोरा, ऊर्जा एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया सहित सरगुजा संभाग, पुलिस, एयरफोर्स और बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




