आईजी गौरव राजपूत का एलान — ‘नशे के माफियाओं से आर-पार की लड़ाई’, कोरेक्स माफिया की होगी ‘कमर तोड़ कार्रवाई’!

रीवा रेंज में मंगलवार को पुलिस विभाग की उच्च-स्तरीय बैठक में माहौल तब गरम हो गया जब आईजी गौरव राजपूत ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ ‘आर-पार की लड़ाई’ का बिगुल बजा दिया। उन्होंने साफ चेतावनी दी — “विंध्य की पावन धरा पर कोरेक्स किसी भी कीमत पर नहीं बिकेगा। ड्रग माफियाओं की कमर तोड़कर ही दम लेंगे।”
आईजी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब विंध्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जाएं।
‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’ की समीक्षा — जीरो टॉलरेंस की नीति
बैठक में आईजी गौरव राजपूत ने जिलेभर के थाना प्रभारियों से ‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’ की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने आदेश दिया कि हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नशे की तस्करी और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करें।
आईजी ने दो टूक कहा — “अब सिर्फ एक ही नीति है, जीरो टॉलरेंस!”
एसपी सतना ने दी कार्रवाई की रिपोर्ट
बैठक में सतना एसपी हंसराज सिंह ने बताया कि जिले में कई छोटे-बड़े सप्लायर्स पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने आईजी को आश्वस्त किया कि “जिले को नशे के इस नेटवर्क से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा।”
आईजी गौरव राजपूत — सख्त तेवर और साफ विजन वाले अधिकारी
2004 बैच के आईपीएस गौरव सिंह राजपूत, प्रदेश के सबसे कम उम्र के आईजी में से एक हैं। विदिशा के मूल निवासी राजपूत ने अनूपपुर, देवास, मुरैना, मंडला और कटनी जैसे जिलों में एसपी रहते हुए सख्त और निष्पक्ष अफसर की पहचान बनाई।
डीआईजी और गृह विभाग में सेवाएं देने के बाद अब वे रीवा रेंज की कमान संभाल रहे हैं, और शुरुआत से ही उन्होंने साफ कर दिया है — “माफियाओं को सक्सेसफुल नहीं होने देंगे!”
थानों का निरीक्षण — व्यवस्था सुधार पर फोकस
क्राइम मीटिंग के बाद आईजी राजपूत ने कोलगवां थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड्स, रजिस्टरों की जांच की और थाने की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एएसपी शिवेश सिंह बघेल, प्रेमलाल कुर्वे, सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।




