पाकिस्तान में फिर गूंजी धमाकों की गूंज — अफगानिस्तान से रिश्ते और तनावपूर्ण

पाकिस्तान में मंगलवार का दिन दहशत और खून से रंगा रहा। राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
इसी दिन, खैबर पख्तूनख्वा के वाना स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज में एक और बड़ा हमला हुआ। यहाँ 4-5 फिदायीन हमलावरों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। कॉलेज में उस वक्त 525 कैडेट सहित 650 लोग मौजूद थे।
सीमा पार कार्रवाई के संकेत
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमलों के बाद अफगानिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान सीमा पार जाकर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने अफगान तालिबान पर आरोप लगाया कि वह आतंकियों को पनाह दे रही है और पाकिस्तान को अस्थिर करने की साजिश रच रही है।
आसिफ ने जियो न्यूज के शो ‘आज शाहज़ेब ख़ानज़ादा के साथ’ में कहा —
“इन हमलों के बाद सीमा पार कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अफगान तालिबान की निंदा दिखावा है।”
उन्होंने भारत का नाम लेते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम है, हालांकि देश युद्ध नहीं चाहता।
“हम युद्ध की स्थिति में हैं” — आसिफ का बयान
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर आसिफ ने लिखा —
“हम युद्ध की स्थिति में हैं। जो सोचते हैं कि यह लड़ाई सिर्फ सीमा तक सीमित है, उन्हें इस्लामाबाद का हमला चेतावनी समझना चाहिए।”
पाकिस्तान ने दावा किया कि वाना हमले के पीछे पेशावर आर्मी स्कूल जैसी बड़ी वारदात की साजिश थी, जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
पाक-अफगान तनाव में नई आग
पिछले कुछ महीनों में शांति बहाली की तीन कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। अब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और आतंकवाद को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है।
यह स्थिति न सिर्फ पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए खतरा बन सकती है।




