छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत तेज़ रफ़्तार पर, दिसम्बर तक सभी काम पूरा करने के निर्देश

रायपुर। बरसात के बाद पूरे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से जारी है। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने निर्देश दिए हैं कि सभी सड़कों की मरम्मत दिसम्बर तक पूरी कर ली जाए।

लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेकर मरम्मत, नई सड़कों और चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी भी बैठक में शामिल रहे।

डॉ. सिंह ने कहा कि बरसात के बाद सड़क निर्माण और मरम्मत का यह उपयुक्त समय है, इसलिए कार्यों को गति दी जाए और उन्हें समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने ठेकेदारों को एसटीएमसी (Short Term Maintenance Contract) के सभी घटकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सचिव ने स्पष्ट किया कि जिन सड़कों की मरम्मत शुरू हो चुकी है, वे रुकनी नहीं चाहिएं और दिसम्बर तक हर हाल में काम पूरा होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों, प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा, और भूमि अधिग्रहण की स्थिति की भी समीक्षा की।

डॉ. सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिन्हांकित ब्लैक-स्पॉट्स को सुधारने और यात्रियों की सुविधा के लिए उचित संकेतक लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य शासन के अधीन राष्ट्रीय राजमार्गों में 88 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से 23 मरम्मत कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 71 करोड़ 49 लाख रुपए के कार्यों के अनुबंध पूरे कर काम शुरू किया जा चुका है।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130, 130बी, 353, 930, 30, 63 और 49 के विभिन्न हिस्सों में मरम्मत जारी है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43, 45 और 153 के लिए अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्यादेश जारी होंगे।

बैठक में विभाग के अपर सचिव एस.एन. श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप, अधीक्षण अभियंता एस.एस. माझी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button