छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

भिलाई के अंकुश देवांगन ने संगमरमर पर गढ़ी मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा, राम मंदिर की झलक से किया सबको मंत्रमुग्ध

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई के 55 वर्षीय अंकुश देवांगन ने अपनी अनोखी कला से एक बार फिर सबको चकित कर दिया। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक खास फ्रेम भेंट किया, जिसमें संगमरमर से तराशी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद छोटी प्रतिमा लगी थी। फ्रेम के पीछे अयोध्या के नवनिर्मित रामलला मंदिर की सुंदर झलक भी उकेरी गई थी।

इस अद्भुत कृति को देखकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंकुश देवांगन की जमकर सराहना की और कहा कि यह सिर्फ कला नहीं, बल्कि समर्पण और धैर्य का प्रतीक है। उन्होंने कलाकार को राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव भी दिया।

फ्रेम में एक सूक्ष्म लेंस लगाया गया है, जिसकी मदद से प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे की भावनाएँ, मुस्कान और बालों की बारीक रेखाएँ साफ़ दिखाई देती हैं। आधे सेंटीमीटर आकार की यह प्रतिमा दो महीने की मेहनत का नतीजा है। दिन में नौकरी और रात में कला — यही रही अंकुश की दिनचर्या।

भिलाई स्टील प्लांट में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के रूप में कार्यरत अंकुश देवांगन बचपन से ही लघु कलाकृतियाँ बनाने के शौक़ीन हैं। 10 वर्ष की आयु में उन्होंने लकड़ी का छोटा खिलौना बनाकर शुरुआत की थी, और आज 45 वर्षों से माइक्रो आर्ट में नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।

अंकुश ने कहा, “मोदी जी ने राम मंदिर का सपना साकार किया, इसलिए मैंने दोनों को एक ही फ्रेम में स्थान दिया — यह मेरा छोटा-सा सम्मान है।” मुख्यमंत्री साय ने इस फ्रेम को अपने कार्यालय में विशेष स्थान पर रखने का निर्णय लिया है।

अब अंकुश देवांगन का अगला लक्ष्य दुनिया की सबसे छोटी राम सेतु प्रतिकृति बनाना है। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “जब तक हाथ चलते रहेंगे, कुछ नया बनता रहेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button