खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

IPL 2026 में करोड़ों में होंगे रिटेन, लेकिन प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल—ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं ‘वाटर बॉय’!

आईपीएल 2026 का रिटेंशन डे 15 नवंबर को तय है और इसी के साथ साफ़ हो जाएगा कि कौन-से खिलाड़ी टीमों में करोड़ों की कीमत पर टिके रहेंगे। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी कुछ ऐसे नाम सामने आ सकते हैं जो बड़ी बोली और भारी उम्मीदों के बावजूद प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते दिखेंगे।

हम ऐसे पाँच खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें टीमें करोड़ों में रिटेन तो कर सकती हैं, मगर मैदान पर उनकी भूमिका शायद पानी लाने–ले जाने तक ही सीमित रह जाए।

  1. विल जैक्स – MI के सेट कॉम्बिनेशन में नहीं दिख रही जगह

मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स को 5.25 करोड़ में खरीदा था। 2025 में 13 मैच खेलकर उन्होंने 233 रन और 8 विकेट हासिल किए। प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन MI की इस बार टीम के कॉम्बिनेशन में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल दिख रहा है। टॉप ऑर्डर और बॉलिंग पहले से सेट है और फिनिशिंग रोल के लिए रदरफोर्ड शामिल किए जा चुके हैं।
नतीजा: रिटेन हो सकते हैं, खेलने के मौके कम।

  1. मोईन अली – KKR में अनुभवी बैकअप, लेकिन असली मौके दुर्लभ

मोईन अली को KKR ने 2 करोड़ में खरीदा था। अनुभवी और टी20 के विशेषज्ञ होने के बावजूद वे पिछले सीजन में कुछ ही मैच खेल पाए। अब उनके करियर के अंतिम पड़ाव को देखते हुए KKR उन्हें बैकअप के तौर पर रख सकती है, लेकिन टीम में विदेशी खिलाड़ियों की भीड़ के कारण उनके मैदान पर उतरने की संभावना कम है।
नतीजा: शायद ही कोई मैच खेलने को मिले।

  1. शाहबाज अहमद – LSG का रिटेन कार्ड, लेकिन प्लेइंग-11 में भीड़

LSG ने शाहबाज को 2.40 करोड़ में खरीदा था, लेकिन 2025 में उन्हें सिर्फ 3 मैच मिले। वजह—टीम में पहले से बेहतर स्पिन विकल्प मौजूद थे। 2026 के मिनी ऑक्शन में अच्छे विकल्प कम होने के कारण शाहबाज को रिटेन किया जा सकता है, लेकिन प्रतिस्पर्धा वही रहेगी।
नतीजा: रिटेन होंगे, पर मौके सीमित।

  1. जैकब बेथेल – RCB में दो मैच, 2026 में भी बैकअप रोल तय

इंग्लैंड के 22 वर्षीय जैकब बेथेल को RCB ने 2.60 करोड़ में समेत लिया था, लेकिन सीजन का ज्यादातर समय बेंच पर ही बीता। उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में मौका मिला, वह भी फिल सॉल्ट की अनुपस्थिति में।
नतीजा: रिटेन हो सकते हैं लेकिन फिर भी वॉटर बॉय वाली भूमिका तय।

  1. गुरजपनीत सिंह – CSK का उभरता पेसर, लेकिन मैदान से दूर

CSK ने गुरजपनीत को 2.20 करोड़ में खरीदा था, मगर उन्हें IPL 2025 में एक भी मैच नहीं मिला। युवा खिलाड़ी में क्षमता है, इसलिए रिटेन होने की संभावना है, लेकिन 2026 में मौके मिलेंगे इसकी उम्मीद कम ही है।
नतीजा: रिटेन—हाँ, खेलने का चांस—कम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button