खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

14 साल का ‘रिकॉर्ड मशीन’ वैभव सूर्यवंशी,टी20 में सबसे युवा दो शतक लगाने वाला दुनिया का पहला क्रिकेटर

भारत के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी ने महज़ 14 साल की उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ भी सोच नहीं सकते। यूएई के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 मैच में इस नन्हे बल्लेबाज़ ने न सिर्फ धमाकेदार शतक जड़ा, बल्कि दुनिया का सबसे युवा खिलाड़ी बनकर इतिहास भी रच दिया—जो टी20 क्रिकेट में 35 गेंदों या उससे कम में दो शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी है।

14 नवंबर, दुबई—वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम में वैभव ने जैसे ही क्रीज़ पर कदम रखा, गेंदबाज़ी को रनों की बारिश में बदल दिया। ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक ठोक दिया। जितेश शर्मा की कप्तानी में भारत-ए के लिए खेलते हुए उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रन की धांसू पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 14 छक्के शामिल थे।

इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया, बल्कि टी20 रिकॉर्ड्स की किताब में वैभव का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया। इससे पहले वैभव ने 2025 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी। अब वे उस एलीट क्लब का हिस्सा बन चुके हैं, जिसमें उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा जैसे नाम आते हैं।

यह पारी केवल चमकी नहीं—इसने इतिहास को हिला दिया।
वैभव ने:

टी20 का छठा सबसे तेज शतक बनाया

भारत के सबसे युवा टी20 शतकवीर बने (गुस्ताव मैककॉन और उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ते हुए)

144 में से 134 रन बाउंड्री से बनाए—टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा

342.85 की स्ट्राइक रेट दर्ज की—जो अपने आप में एक रिकॉर्ड जैसा आंकड़ा है

सिर्फ 14 साल… और इतने रिकॉर्ड?
वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ एक नाम नहीं—वे भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा तूफ़ान बनकर उभर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button