रायपुर मेडिकल कॉलेज–डीकेएस अस्पताल की सामान्य सभा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई अहम फैसले

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और डीकेएस अस्पताल की स्वशासी समिति की सामान्य सभा बैठक आज आयोजित हुई। बैठक में मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पतालों में आवश्यक उपकरण, रीएजेंट, कंज्यूमेबल सामग्री और मानव संसाधन को स्वशासी मद से तत्काल उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में देरी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मरीज हित में यह अहम निर्णय किया कि मेडिकल कॉलेज के विभागों द्वारा सीजीएमएससी को भेजे गए मांगपत्रों में शामिल अत्यावश्यक उपकरण, केमिकल, रियेजेंट और डिस्पोजेबल सामग्री की जरूरत पड़ने पर, सीजीएमएससी से एनओसी और राशि की प्रतीक्षा के दौरान, अधिष्ठाता को भंडार क्रय नियमों के तहत आवश्यक सामग्री खरीदने की वित्तीय शक्ति प्रदान की जाएगी।
पेट सीटी स्कैन और गामा कैमरा सुविधा शुरू करने को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तीन महीने के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित कर यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न विभागों को दी जाने वाली इंप्रेशन मनी को भी प्रति मांगपत्र 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया। अस्पताल परिसर में छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों के लिए ऑटोनॉमस फंड के उपयोग की अनुमति भी दी गई।
बैठक में मेडिकल कॉलेज के 200 छात्रों के लिए चयनित छात्रावास भवन को मंजूरी दी गई और बताया गया कि यह हॉस्टल जल्द ही संचालन में आ जाएगा। डीकेएस अस्पताल के एमसीएच छात्रावास का शुल्क 5 हजार से घटाकर 2,500 रुपये करने का फैसला भी लिया गया।
ओपीडी में आने वाले मरीजों की एमआरआई और सीटी स्कैन जांच की दरों को पुनरीक्षित किया गया। एपीएल मरीजों के लिए एमआरआई की फीस 2,000 रुपये और सीटी स्कैन की 1,000 रुपये तय की गई। बीपीएल मरीजों और 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए ये दोनों जांचें निशुल्क रहेंगी। वहीं अस्पताल में भर्ती एपीएल और बीपीएल दोनों मरीजों के लिए सीटी स्कैन और एमआरआई जांच पूरी तरह मुफ्त होगी।
बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, संभाग आयुक्त महादेव प्रसाद कांवरे, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. यूएस पैंकरा, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।



