गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा झटका: शुभमन गिल बाहर

टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले कप्तान शुभमन गिल टीम को बीच में छोड़कर मुंबई रवाना हो गए हैं और अब वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल की गर्दन पर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें पहली पारी में रिटायर हर्ट होना पड़ा था और वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए थे।
बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले अपडेट दिया था कि गिल गुवाहाटी जाएंगे लेकिन उनकी उपलब्धता उनकी चोट की रिकवरी पर निर्भर होगी।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार:
शुभमन गिल को आधिकारिक रूप से टीम से रिलीज कर दिया गया है।
वह मुंबई में दो से तीन दिन आराम करेंगे।
इसके बाद वह डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से जांच करवाएंगे।
फिलहाल उन्हें BCCI के Centre of Excellence (CoE) भेजने की कोई योजना नहीं है।
अब कौन संभालेगा कप्तानी?
गिल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
पहले टेस्ट में भी उन्होंने गिल की जगह कप्तानी की थी, हालांकि भारत उस मैच में 30 रन से हार गया था।
Playing XI में बड़े बदलाव संभव
गिल के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव तय माना जा रहा है।
👉 साई सुदर्शन को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।
👉 अक्षर पटेल की जगह नीतिश कुमार रेड्डी को शामिल किए जाने की संभावना है।
अब सवाल ये—क्या ये बदलाव हार को जीत में बदल पाएंगे?
गुवाहाटी में अब सबकी निगाहें रहेंगी पंत और टीम इंडिया की नई बैटिंग लाइनअप पर।




